
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : अररिया जिले के फारबिसगंज में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कोसी, भागलपुर और सीमांचल के ज्यादातर जिलों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार पार्टी किशनगंज में भी जीत का परचम लहराएगी।
शाह ने साफ कहा कि भाजपा नेताओं के बल पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव जीतती है। यही पार्टी की असली ताकत है।
शाह बोले – बिहार वाले मनाएंगे चार दिवाली
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार चार-चार दिवाली मनाएगा।
पहली दिवाली – अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन की खुशी में।
दूसरी दिवाली – प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीविका दीदी के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे जाने पर।
तीसरी दिवाली – जीएसटी में 395 से ज्यादा सामानों के दाम कम होने पर।
चौथी दिवाली – एनडीए की 160 से ज्यादा सीटों पर जीत और सरकार बनने की खुशी में।
उन्होंने यह भी कहा कि इस दीपावली पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि सिर्फ स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदेंगे।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है।
पूर्णिया में कोयला विद्युत संयंत्र की स्थापना।
पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने का वादा पूरा।
बिहटा एयरपोर्ट जल्द चालू और छठे एयरपोर्ट की योजना।
कोसी-मेची लिंक परियोजना की घोषणा 2025 के बजट में।
एक करोड़ से ज्यादा माताओं को गैस सिलेंडर और लाखों परिवारों को पेंशन की सुविधा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है।
विपक्ष पर तीखा हमला
शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया और बिहार को पीछे धकेला। वहीं भाजपा सरकार ने बिना किसी घोटाले के पारदर्शिता से काम किया है।
राम मंदिर मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा का मजाक उड़ाता था, लेकिन मोदी सरकार ने वादा पूरा कर मंदिर निर्माण कराया।
रोजगार और विकास के नए वादे
शाह ने कहा कि सरकार ने युवाओं के लिए नई इंटर्नशिप योजना बनाई है।
12वीं पास छात्रों को 4 हजार रुपये,
डिप्लोमा धारकों को 5 हजार रुपये,
और स्नातक छात्रों को 6 हजार रुपये मिलेंगे।
साथ ही सीतामढ़ी जिले में 900 करोड़ की लागत से सीता माता मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद नेता
इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषिदेव और निशा सिंह सहित अन्य विधायक भी शामिल हुए।