 
                                                
                                                Prabhat Vaibhav,Digital Desk : निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ तीसरा मामला दर्ज किया है। इस बार उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की जांच में भुल्लर के पास से मिली संपत्ति और नकदी उनकी आय के अनुपात से कहीं अधिक पाई गई। इसी आधार पर ब्यूरो ने उनके खिलाफ नया केस दर्ज किया है।
14 दिन का न्यायिक रिमांड आज समाप्त
भुल्लर का 14 दिन का न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रहा है। उन्हें आज चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
घर से बरामद हुए करोड़ों रुपए और संपत्ति के दस्तावेज
गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों ने भुल्लर के घर से करोड़ों रुपए नकद और कीमती संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे।
इन सबूतों के आधार पर सीबीआई ने पहले ही उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था, जिसे अब विजिलेंस ब्यूरो ने भी आगे बढ़ा दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जल्द ही अतिरिक्त पूछताछ और संपत्ति की जब्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
 
                     
                      
                                         
                                 
                                    _380322998_100x75.jpg)




