img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : भाजपा और जदयू के बाद, एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बुधवार (15 अक्टूबर) को चिराग पासवान की पार्टी ने 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। पहली सूची में गोविंदगंज से राजू तिवारी और सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

दरौली से विष्णु देव पासवान, गरखा से सीमांत मृणाल, साहेबपुर कमाल से सुरेंद्र कुमार, बखरी से संजय कुमार, परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, नाथनगर से मिथुन कुमार, पालीगंज से सुनील कुमार, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, डेहरी से राजीव रंजन सिंह, बलरामपुर से संगीता देवी, मखदुमपुर से रानी कुमारी और ओबरा से प्रकाश चंद्र को उम्मीदवार बनाया गया है.   

एनडीए की भारी जीत निश्चित है - लोजपा (आर)

पार्टी ने एक्स-पोस्ट में कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में घोषित 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी "बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट" के सपने को साकार करने एवं बिहार के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपके समर्पण एवं जनसमर्थन से यह निश्चित है कि डबल इंजन एनडीए सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक एवं प्रचंड विजय प्राप्त करेगी।"

जेडीयू की पहली सूची में 57 उम्मीदवार

गौरतलब है कि बुधवार को जेडीयू ने भी 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इनमें विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, रत्नेश सदा और महेश्वर हजारी के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इन सभी मौजूदा मंत्रियों पर भरोसा बरकरार रखा है। इनमें पूर्व मंत्री श्याम रजक और कद्दावर नेता अनंत कुमार सिंह प्रमुख हैं। पार्टी ने करीब एक साल पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) छोड़कर जेडीयू में वापस आए श्याम रजक को टिकट दिया है। अनंत कुमार सिंह मोकामा से उम्मीदवार हैं।