img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजग (NDA) ने तीसरे चरण के लिए अपना कार्यक्रम तय कर दिया है। इस बार 42 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होंगे। ये सम्मेलन 3, 7 और 8 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 14 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आएंगे। यहां वे पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और सीमांचल क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देंगे।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पहले दो चरण के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। तीसरे चरण का सम्मेलन 3 सितंबर से शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इन सम्मेलनों में राजग के सभी घटक दल—जदयू, भाजपा, हम, रालोमो और लोजपा(रा)—के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में हर विधानसभा से करीब छह से सात हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इससे साफ है कि चुनावी माहौल अब धीरे-धीरे और गर्म होता जा रहा है और कार्यकर्ताओं का जोश भी लगातार बढ़ रहा है।