img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम होने वाला है। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामांकन, मतदान और नतीजों की तारीख की जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ बिहार में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी जाएगी।

इस बीच, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने साफ कहा है कि वह सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। AAP बिहार में पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जोर देगी।

AAP के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने पहली बार उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और उनकी सीटें:

डॉ. मीरा सिंह – बेगूसराय (बेगूसराय) 146

योगी चौपाल – कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) 78

अमित कुमार सिंह – तरैया (सारण) 116

भानु भारतीय – कसबा (पूर्णिया) 58

शुभदा यादव – बेनीपट्टी (मधुबनी) 32

अरुण कुमार रजक – फुलवारीशरीफ (पटना) 188

डॉ. पंकज कुमार – बांकीपुर (पटना) 182

अशरफ आलम – किशनगंज (किशनगंज) 54

अखिलेश नारायण ठाकुर – सीतामढ़ी 25

अशोक कुमार सिंह – गोविंदगंज (मोतिहारी) 14

पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह – बक्सर (बक्सर) 200

AAP ने घोषणा की है कि पार्टी अरविंद केजरीवाल के तैयार मॉडल के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी।