
Prabhat Vaibhav, Digital Desk : रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता कभी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रहा है। दोनों ने अपने करियर की शुरुआत के बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। शुरुआत में यह रिश्ता काफी रोमांटिक था, लेकिन वक्त के साथ इसमें दरार आने लगी और आखिरकार दोनों अलग हो गए।
कहा जाता है कि दीपिका ने रणबीर को धोखा करते हुए पकड़ लिया था। यही वजह थी कि उनका रिश्ता कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।
दीपिका को पसंद नहीं करती थीं नीतू कपूर
रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी इस रिश्ते पर खुलकर बात की थी। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब रणबीर दीपिका को डेट कर रहे थे, तब वो वैसा इंसान नहीं था जैसा उसे होना चाहिए था। नीतू का मानना था कि शायद उनके रिश्ते में कोई कमी थी और रणबीर उस रिश्ते में खुद को खो रहे थे।
दीपिका का दिल टूटा
दीपिका ने कॉस्मोपॉलिटन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में साफ कहा था कि रणबीर ने उन्हें कई बार धोखा दिया। उन्होंने बताया कि वो इतनी मासूम थीं कि बार-बार माफ कर देती थीं। दीपिका ने कहा –
"अगर कोई मुझे लगातार बेवकूफ बना रहा है, तो मैं ऐसे रिश्ते में क्यों रहूं? मैंने उसे एक और मौका दिया, लेकिन फिर मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उस वक्त मुझे बाहर निकलने में वक़्त लगा, लेकिन एक बार निकलने के बाद मैं कभी पीछे नहीं लौटी।"
दीपिका का मानना था कि सिंगल रहकर खुश रहना बेहतर है, बजाय ऐसे रिश्ते में रहने के जहां भरोसा ही न हो।