img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले को विकास की बड़ी सौगात देते हुए कुल 121.52 करोड़ रुपये की 13 महत्वपूर्ण जनहित योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट 42.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति पार्किंग भी शामिल है, जिसे शहर की यातायात और पार्किंग समस्या के स्थायी समाधान के रूप में देखा जा रहा है।

गुरुवार शाम नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने मेट्रोपोल पार्किंग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 30.66 करोड़ रुपये की दो योजनाओं का लोकार्पण और 90.86 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।

पर्यटन, रोजगार और बुनियादी ढांचे को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये परियोजनाएं जिले के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी, पर्यटन सुविधाओं का विस्तार करेंगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण हों।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और इसके लिए सरकार लगातार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

सूखाताल सुंदरीकरण परियोजना का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने 29.16 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुई सूखाताल सुंदरीकरण परियोजना का भी लोकार्पण किया। इस परियोजना के तहत झील रिचार्ज जोन, टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंट, दो झीलों और उनके बीच डक्ट का निर्माण, जल शुद्धता के लिए एयरेशन प्लांट, नौ दुकानें, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट, ट्रांजिट भवन और चारों ओर पैदल पथ का निर्माण किया गया है।

इसके साथ ही जिला खनिज न्यास निधि से हल्द्वानी के जीजीआईसी में पुस्तकालय पुनरुद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया गया।

इन प्रमुख योजनाओं का हुआ शिलान्यास

• बेतालघाट में 9.63 करोड़ से दूनीखाल-रातीघाट-पाडली मोटर मार्ग पर 74 मीटर सोपान पुल
• नैनीताल हरिनगर में 34 करोड़ की ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग
• रामनगर में 38.57 करोड़ से बहुमंजिला पार्किंग व 16 दुकानों का निर्माण
• रामनगर के शंकरपुर में 10.29 लाख से स्टेबलाइजर स्थापना
• बेतालघाट के ग्राम अमेल में 60.57 लाख की लिफ्ट सिंचाई योजना
• हल्द्वानी में 61.23 लाख से चार विद्यालयों की मरम्मत
• लालकुआं में 4.4 करोड़ से 14 विद्यालय व एक आंगनबाड़ी का निर्माण
• कालाढूंगी में 2.8 करोड़ से विद्यालय, सड़क व स्वास्थ्य केंद्र मरम्मत
• रामनगर क्षेत्र में 78.22 लाख से चार विद्यालयों का निर्माण
• गोला नदी के दानीजाला में 28.82 लाख से रिवर क्रॉसिंग केबल निर्माण

कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख लोग मौजूद

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद रहे।