img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : प्रदेश में जल्द ही केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0)' के तहत दरभंगा और औरंगाबाद जिलों के हजारों घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी। इसके साथ ही बक्सर शहर में आधुनिक सीवरेज नेटवर्क का निर्माण भी किया जाएगा। इन तीनों परियोजनाओं पर राज्य सरकार 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।

औरंगाबाद में सुधरेगा पेयजल का स्तर
नगर विकास एवं आवास विभाग के मुताबिक, औरंगाबाद में पेयजल योजना के अंतर्गत 135.100 किलोमीटर लंबा जल वितरण नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इससे शहर के 14,225 परिवारों को शुद्ध जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना की लागत करीब 72.44 करोड़ रुपये होगी।

दरभंगा को मिलेगी बड़ी राहत
दरभंगा शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 211 किलोमीटर लंबा जल नेटवर्क स्थापित होगा। इस परियोजना में 24,183 घरों को कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना में 16 ट्यूबवेल, 16 क्लोरीनेटर, छह जल मीनार, छह जल मीनार परिसर तथा 20.30 किलोमीटर लंबा राइजिंग मेन भी विकसित किया जाएगा। दरभंगा पेयजल योजना पर 186.15 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।

बक्सर में होगा अत्याधुनिक सीवरेज नेटवर्क
बक्सर शहर में स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए करीब 255.88 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस योजना के तहत 28 वार्डों के 14,750 घरों को जोड़ा जाएगा। नेटवर्क 112 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें दो मध्यम आकार के पंपिंग स्टेशन तथा 1075 मीटर राइजिंग मेन का निर्माण शामिल है।

सरकार की इन परियोजनाओं से तीनों शहरों के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।