
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के पीछे की वजह हर कोई जानना चाहता है। ऐसे में डॉक्टरों ने उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अपनी राय सुरक्षित रख ली है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि शेफाली के कार्डियक अरेस्ट की वजह सेल्फ मेडिकेशन हो सकती है।
सूत्रों ने आगे बताया कि कूपर अस्पताल की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मौखिक रूप से उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस तरह के संदेह के बारे में जानकारी दी है।
शेफाली लंबे समय से बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां ले रही थीं।
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अब तक शेफाली के पति पराग त्यागी, माता-पिता समेत 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने साफ किया है कि शेफाली लंबे समय से डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ दवाइयां ले रही थी और परिवार ने किसी पर कोई शक भी नहीं जताया है।
पुलिस ने शेफाली के फ्रिज और टेबल की दराज से कई दवाइयां बरामद की हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन कैप्सूल, पैन डीएसआर, स्किन व्हाइटनिंग कैप्सूल, हाई-डोज एंटी-एजिंग इंजेक्शन और दूसरी दवाइयां शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि शेफाली इनमें से कुछ दवाइयां डॉक्टर की सलाह के बिना ले रही थी। शेफाली ने कार्डियक अरेस्ट से पहले फ्रिज से बासी चावल खाए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेफाली के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने अपने बयान में दावा किया है कि 27 जून को सत्यनारायण पूजा के बाद शेफाली ने फ्रिज से बचा हुआ पका हुआ चावल खाया था और फिर एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया था। हालांकि अब तक की जांच में किसी साजिश या आपराधिक पहलू का पता नहीं चला है, लेकिन चूंकि मामला एक सेलिब्रिटी से जुड़ा है, इसलिए मुंबई पुलिस फाइनल पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शेफाली की मौत ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि खुद से दवा लेना कितना खतरनाक हो सकता है।