
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सावन का पावन महीना शुरू होते ही भगवान शिव के भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है। खासकर दूधेश्वरनाथ मंदिर में पहले सोमवार को हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। इसी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए विशेष डायवर्जन योजना तैयार की है, ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी को जाम में न फंसना पड़े।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, घंटाघर फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यह प्रतिबंध सोमवार को पूरे दिन लागू रहेगा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर की ओर बढ़ते हैं, जिससे मंदिर से लेकर फ्लाईओवर के नीचे तक लंबी लाइनें लग जाती हैं।
इस बार डायवर्जन के तहत, चौधरी मोड़ से मेरठ और हापुड़ तिराहे की ओर जाने वाले सभी हल्के व भारी वाहन सीधे फ्लाईओवर के ऊपर से भेजे जाएंगे। फ्लाईओवर के नीचे हापुड़ तिराहे की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
विजयनगर की ओर से आने वाले वाहनों को भी दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर जाने से रोका जाएगा। ये वाहन गौशाला फाटक व चौकी बैरियर के पास ही रुक जाएंगे।
श्रद्धालु वाहन पार्क कर पैदल पहुंचेंगे मंदिर
मंदिर के आसपास किसी भी वाहन को खड़ा करने की इजाजत नहीं होगी। श्रद्धालुओं के लिए तीन प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है:
चौधरी मोड़ की ओर से आने वाले श्रद्धालु रामलीला मैदान में अपने वाहन खड़ा करेंगे और वहां से पैदल मंदिर तक जाएंगे।
विजयनगर की दिशा से आने वाले भक्तों को मिलिट्री ग्राउंड में पार्किंग मिलेगी, जहां से उन्हें पैदल ही मंदिर पहुंचना होगा।
हापुड़ चुंगी और पुराना बस अड्डा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन नवयुग मार्केट मार्ग पर खड़ा करेंगे और वहां से पैदल यात्रा करेंगे।
इस योजना का मकसद यही है कि श्रद्धालुओं की भक्ति में कोई बाधा न आए और सभी सुगमता से भगवान शिव के दर्शन कर सकें।