Prabhat Vaibhav,Digital Desk : केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पटियाला रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की महत्वाकांक्षी परियोजना अब तक पूरी नहीं हो सकी है। हैरानी की बात यह है कि इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन चार बार बीत चुकी है, लेकिन दिसंबर 2025 तक भी काम करीब 90 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है।
काम में हो रही देरी का सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। स्टेशन पर रोजाना आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को अव्यवस्थाओं और अधूरे निर्माण के कारण असुविधा झेलनी पड़ रही है।
अप्रैल 2024 में होना था पूरा, अब जनवरी 2026 तक का इंतजार
इस परियोजना की घोषणा अगस्त 2023 में की गई थी और इसे अप्रैल 2024 तक पूरा किया जाना था। हालांकि अब अधिकारियों का दावा है कि शेष 10 प्रतिशत निर्माण कार्य जनवरी 2026 तक पूरा कर स्टेशन का लोकार्पण कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2023 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का शिलान्यास किया था। इस प्रोजेक्ट पर कुल 47.51 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसके तहत स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना है।
अब तक पूरा हुआ यह काम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा वीआईपी और एग्जीक्यूटिव लाउंज, नया फ्लोर, आधुनिक फर्नीचर, मॉडर्न टॉयलेट-बाथरूम और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनकर तैयार है।
वेटिंग एरिया को अपग्रेड कर एयर कंडीशंड बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को आरामदायक माहौल मिल सके।
अभी भी अधूरे हैं ये अहम कार्य
स्टेशन के आधुनिकीकरण से जुड़े कुछ जरूरी कार्य अब भी लंबित हैं। इनमें दूसरी एंट्री का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया में ग्रेनाइट लगाने का काम और स्टेशन की लाइटिंग व्यवस्था शामिल है।
अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार की धीमी कार्यशैली और लेबर की कमी के कारण परियोजना समय पर पूरी नहीं हो पाई, लेकिन अब काम को तेज गति से कराया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
परियोजना पूरी होने के बाद स्टेशन पर एडवांस लाइटिंग, पार्किंग सुविधा, फूड कोर्ट, स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, पार्सल सेवा, विश्राम गृह और रेनोवेटेड रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा उपलब्ध होगी।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। नई इमारत में अतिरिक्त बुकिंग काउंटर भी बनाया गया है।
वीआईपी लाउंज खास लोगों के लिए होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव लाउंज आम यात्रियों और अधिकारियों के उपयोग में आएगा। इसके अलावा रूफ-ऑन प्लाजा, कैंटीन और प्लेटफॉर्म शेल्टर को करीब 100 फीट तक बढ़ाया गया है।
जनवरी तक हर हाल में पूरा होगा काम
स्टेशन निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे सत्यवीर सिंह ने बताया कि अधिकांश कार्य पूरे हो चुके हैं और जो काम बाकी है, उसे जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा।




