img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : महराजगंज नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. पुष्पलता मंगल ने की। इस दौरान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, वर्षा जल निकासी के लिए जरूरी उपकरण खरीदने और भवन निर्माण के लिए पास किए गए नक्शों की एक प्रति नगर पालिका में रखने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी।

बैठक की शुरुआत में अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार की मौजूदगी में प्रधान लिपिक बैकुण्ठनाथ यादव ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इसके बाद नए एजेंडे पर चर्चा शुरू हुई।

वर्षा जल निकासी की समस्या को देखते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि आवश्यकता अनुसार उपकरण खरीदे जाएं। वहीं, शास्त्री नगर के सभासद डॉ. सिद्धार्थनाथ शुक्ल ने सुझाव दिया कि करपथ पार्क और सक्सेना पार्क के रखरखाव के लिए प्रति व्यक्ति पांच रुपये सेवा शुल्क लिया जाए, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों और दस वर्ष तक के बच्चों को छूट दी जाए।

सभासद महेन्द्र गुप्त ने पार्क में कैंटीन निर्माण, हनुमानगढ़ी चौराहे के सौंदर्यीकरण और वाटर एटीएम लगवाने का प्रस्ताव रखा। लोहिया नगर के सभासद ऋषिकेश पटेल ने काली मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाने की बात कही। वहीं दीपक कुमार और गोरख गुप्ता ने अपने वार्ड में स्नानघर बनवाने का सुझाव दिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि नगर पालिका क्षेत्र में नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए। यदि इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पालिका खुद कार्रवाई करेगी और खर्च अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा। इसके अलावा यह भी तय हुआ कि विनियमित क्षेत्र से पास भवन नक्शे की प्रति पालिका कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा ताकि भवन निर्माण की निगरानी हो सके।

बैठक में सभासद सुराती देवी, ब्रजकिशोर सिंह, जितेन्द्र कुमार, गोरखनाथ पासवान, अजय कुमार गुप्ता, रीनू, दुर्गावती पांडेय, बृजेन्द्र पटेल, संगीता, सदरे आलम, राणा पटेल, रहमतुन निशा, लालजी गुप्ता, गोरख गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।