
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक फरियादियों से सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ज्यादातर शिकायतें पुलिस, आर्थिक सहायता और जमीन से जुड़े विवादों की थीं।
मुख्यमंत्री ने खुद पीड़ितों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर मामले का समाधान निश्चित समय में किया जाए और इसके बाद पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए।
बुलंदशहर से आए सीआरपीएफ जवान ने जमीन विवाद की समस्या उठाई। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "आप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी करें, समाधान सरकार पर छोड़ दीजिए। जांच कराएंगे और न्यायोचित कार्रवाई भी होगी।"
इस अवसर पर फरियादियों ने पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता और जमीन विवाद जैसी समस्याओं का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में अधिकारियों को तत्काल उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नन्हे-मुन्नों के लिए खास पल
कार्यक्रम में सीएम योगी ने फरियादियों के साथ आए बच्चों का भी हालचाल पूछा। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर अपनत्व का अहसास कराया और सभी को चॉकलेट व टॉफी दी। बच्चों से उन्होंने कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दें, खूब खेलें और माता-पिता का नाम रोशन करें।
'जनता दर्शन' के इस सत्र ने यह साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री योगी हर स्तर पर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हैं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हैं।