
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। उनके संबोधन की 10 मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं, वहीं मैं संगठन की बैठकों में व्यस्त हूं। मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आगामी चुनाव में बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संविधान का ढोंग कर रहे हैं और एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, जो बिहार के युवाओं को उनके अधिकार से वंचित करने जैसा है।
बिहार चुनाव से पहले घुसपैठियों को बाहर करना जरूरी है। एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) इसी दिशा में एक कदम है। भारत में जन्म नहीं लेने वालों को वोट का अधिकार नहीं मिलना चाहिए।
लालू और कांग्रेस से सवाल किया कि वे किनको बचाना चाहते हैं? क्या वे घुसपैठिये बांग्लादेशियों को बचाना चाहते हैं जो रोजगार छीन रहे हैं? वोट बैंक की राजनीति बंद होनी चाहिए। मतदाता सूची का पुनरीक्षण कोई नई बात नहीं है।
पीएम मोदी भारत की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार में आतंकी हमले होते थे और आतंकवादी भाग जाते थे, लेकिन अब सीमा पर जवाबी कार्रवाई होती है। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया गया।
हमारी संस्कृति हमेशा से मातृ शक्ति का सम्मान करती आई है। मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर, काशी में कॉरिडोर और उज्जैन सहित कई धार्मिक स्थलों का विकास किया है।
पीएम मोदी ने बिहार में रेल विकास को प्राथमिकता दी है। जहां लालू के कार्यकाल में 1131 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, वहीं केंद्र ने 2025 में बिहार में रेल के लिए 10,066 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
माता सीता से जुड़े धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। भारत की संस्कृति में माता सीता का स्थान विशेष है, जिन्होंने आदर्श पत्नी, मां, बेटी और राजमाता के सभी रूप निभाए।
सीतामढ़ी और मिथिलांचल में मंदिर व विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है, जो पूरे भारत और विश्व के लिए गर्व की बात है। इससे माता जानकी और श्रीराम के भक्त खुश होंगे।
मिथिलांचल ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति में माताओं को सम्मान देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सीताराम, राधे श्याम और गौरी शंकर जैसे नाम इसका परिचायक हैं।