
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीति और तेज हो गई है। बिहार के दरभंगा दौरे के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल हुआ, उस पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है। उनका कहना है कि विपक्ष की यह हरकत न केवल निम्नस्तरीय राजनीति को दिखाती है बल्कि पूरे देश को आहत करने वाली है।
भूपेंद्र चौधरी ने साफ कहा कि कांग्रेस और आरजेडी इस समय पूरी तरह हताश और निराश हैं। यही वजह है कि मंच से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उनके मुताबिक यह कृत्य क्षम्य नहीं है और जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बयान विपक्ष के असली संस्कार को उजागर करते हैं। राहुल गांधी की "मोहब्बत की दुकान" की असलियत जनता देख चुकी है। चौधरी ने कहा कि देश की जनता धैर्य रखे हुए है और आने वाले समय में न सिर्फ इन अपशब्दों का जवाब देगी बल्कि इस "मोहब्बत की दुकान" पर ताला भी लगाएगी।