Prabhat Vaibhav,Digital Desk : काठगोदाम में आयोजित सीआरपीएफ पूर्व अर्द्ध सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व अर्द्ध सैनिकों से मुलाकात की। कार्यक्रम में उपस्थित जवानों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और सैनिक कल्याण तथा उनके परिवारों के लिए बेहतर नीतियों के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले योद्धाओं का सम्मान और योगदान अवर्णनीय है। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी सेना से रिटायर होने के बाद समाज और परिवार के कामों में लगे रहते थे और उन्होंने इस समर्पण को जीवन का आदर्श माना।
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में काम करने का नया कल्चर आया है। अब लोग झूठी बातों या नारों पर विश्वास नहीं करते। यही कारण है कि चुनाव परिणामों में डबल इंजन की सरकार बन रही है। आज हम छोटे-छोटे रक्षा उपकरणों में भी आत्मनिर्भर हैं और इनका निर्यात दुनिया को कर रहे हैं। उत्तराखंड में राज्य उत्पादों का निर्यात 30 हजार करोड़ से बढ़कर 50 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा।”
उन्होंने पहाड़ों में बढ़ती डेमोग्राफिक और सुरक्षा चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जिहाद पसंद लोग खाली जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने इस दिशा में कदम उठाते हुए 10 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि मुक्त कराई है, साथ ही लव जिहाद, थूक जिहाद और 500 से अधिक मजारों को हटाया गया है।
सीएम ने जोर देकर कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की रक्षा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। “उत्तराखंड का होने का मतलब है सच्चाई, साफगोई और संस्कृति की रक्षा करना। यही काम हमारी सरकार कर रही है।”


_1652993360_100x75.jpg)

