
पटना, 4 मई। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर महागठबंधन की बैठक को खोखली एकता का महज़ दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के पास सुशासन और विकास का ठोस ट्रैक रिकाॅर्ड है, वहीं विपक्ष के पास न तो जनहित के लिए कोई स्पष्ट विजन है, और न ही 15 वर्षों के शासनकाल की कोई जनकल्याणकारी उपलब्धि है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष का आईएनडीआई गठबंधन सत्ता-स्वार्थ की बुनियाद पर खड़ा है, जबकि एनडीए ने हमेशा आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने और राज्य में सुशासन को सुदृढ़ करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बिहार में बदले हुए जमीनी हालात और नीतीश सरकार के प्रति जनता में पैदा हुई विश्वास की भावना इस बात का प्रमाण हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए का जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा, जिसने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार अब पूरी तरह एनडीए-मय हो चुका है और जनता का रुझान विकास और सुशासन की नीति की ओर है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से अधिक सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा, विपक्ष की खोखली एकता चुनौती देने की स्थिति में दूर-दूर तक नहीं है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय श्री नीतीश कुमार ने जनसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए सुशासन और विकास के नए मानक स्थापित किए एवं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य किया, जबकि, राजद और कांग्रेस ने हमेशा सत्ता का इस्तेमाल निजी हितों को साधने में किया, जिसके कारण उनकी राजनीति तेजी से रसातल की ओर बढ़ रही है।