जनता दल एस ने किसान दिवस के रूप में मनाया पूर्व पीएम का जन्मदिन

img

लखनऊ। जनता दल सेकुलर ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न चौधरी चरण सिंह का जन्म दिन किसान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर जनता दल एस के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भौवभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राज्यपाल को एक सात सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया।

राज्यपाल को प्रेषित सात सूत्रीय ज्ञापन में पार्टी ने सामाजिक न्याय के कर्पूरी ठोकर फार्मूले को उत्तर प्रदेश में लागू करने, सुप्रीम कोर्ट ने आदेशानुसार सामाजिक न्याय का वर्गीकरण लागू करने, उत्तर प्रदेश राज्य पुनर्गठन विद्येयक को अम्ल में लाकर प्रदेश के विभाजन की संस्तुति करने एवं राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करने आदि की मांग की गयी है। ज्ञापन पर  प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पाठक, महासचिव शिव कुमार सिंह, प्रेम शंकर निषाद, दीपक पांडे के हस्ताक्षर हैं। 

Related News