रुद्रप्रयाग, 27 जून। घोड़े-खच्चरों को केदारनाथ यात्रा की रीढ़ माना जाता है। धाम पहुंचने वाले अधिकांश यात्री घोड़े-खच्चरों से ही आवाजाही करते हैं। जबकि सामान भी धाम तक इन्ही से पहुंचाया जाता है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार घोड़े-खच्चरों की मौतें कम हुई हैं। इसके लिये प्रशासन स्तर पर बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं। निरंतर घोड़े-खच्चरों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है, जबकि जगह-जगह पशु चिकित्सक भी तैनात किये गये हैं।
पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने सोनप्रयाग में 444, गौरीकुंड में 1721, लिनचोली 398 एवं केदारनाथ में 327 घोड़े-खच्चरों सहित यात्रा मार्ग पर कुल 2,890 पशुओं का उपचार कर उनकी प्राणरक्षा की है। प्रथम बार सभी घोड़े-खच्चरों की ग्लैण्डर्स जांच भी करवाई गई है। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों को इनडोर सुविधा सहित बेहतर पशुचिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वृहद इनफर्मरी के लिये सोनप्रयाग में भूमि का चयन कर लिया गया है। वहां अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई गतिमान है, ताकि निर्माण संबंधी कार्यवाही प्रारंभ करवाई जा सके।
घोड़े-खच्चरों को ठंडा पानी पीने से होने वाले कोलिक रोग से बचाव के लिये यात्रा मार्ग के 18 स्थानों पर गीजर युक्त गर्म पानी की चरहियां संचालित की जा रही हैं, जिनकी देख-रेख म्यूल टास्क फोर्स के जवानों के सुपुर्द की गई है तथा घोड़े-खच्चरों को रूकवा कर पानी पिलवाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 60 दिनों की यात्रा में 194 घोड़े-खच्चरों की मृत्यु के सापेक्ष इस वर्ष 90 पशुओं की मृत्यु हुई है। यात्रा मार्ग पर अश्व-कल्याण के लिए प्रशासन एवं विभिन्न विभागों का मूल लक्ष्य भी यही है कि घोड़े-खच्चरों की मृत्यु दर न्यूनतम रखते हुए यात्रा को घोड़े-खच्चरों के साथ तीर्थ यात्रियों के लिए भी सुगम बनाया जा सके, जिससे यात्री केदारनाथ से सुखद अनुभव लेकर जाएं।
गौरतलब है कि घोड़े-खच्चरों के संचालन के लिये इस वर्ष शासन ने एसओपी निर्धारित की है, जिसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। इसमें यात्रा ट्रैक की अधिकतम क्षमता भी निर्धारित की गई है। पशुपालन विभाग की ओर से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग गौरीकुंड, लिनचोली एवं केदारनाथ में अस्थाई पशु चिकित्सालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों को पशुचिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही प्रतिदिन मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
घोड़े-खच्चरों के लिए गत वर्ष मात्र 4 पशुचिकित्सकों को नियुक्त किया था, जबकि इस वर्ष विभाग ने कुल 7 पशु चिकित्सक एवं 5 सहायक कर्मी यात्रा मार्ग पर नियुक्त किए हैं। सोनप्रयाग, केदारनाथ एवं लिनचोली में एक-एक पशुचिकित्सक तथा यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में 4 पशुचिकित्सक तैनात किए गए हैं, जिनके द्वारा 24 घंटे पशु चिकित्सा सुविधा उपलबध करवाने के साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का भी अनुपालन करवाया जा रहा है।