
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच नई जानकारी सामने आई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने इस बार अपने लिए 26 सीटों की दावेदारी पेश की है।
पार्टी के संसदीय बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में उन सीटों पर चर्चा हुई, जिन पर भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पहले से दावा कर रहे हैं। इस बैठक में पार्टी ने सीटों पर अंतिम फैसला लेने और एनडीए के साथ बातचीत करने का अधिकार चिराग पासवान को सौंप दिया।
संसदीय बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि गोविंदगंज, अलौली, ओबेरा, डेहरी, मांझी, पालीगंज/अरवल, ब्रह्मपुर, दानापुर, मसौढ़ी, राजगीर, शेखपुरा और फतुहा/बख्तियारपुर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा शेखपुरा, इमामगंज, बोधगया, हिसुआ, महुआ/लालगंज, मोरवा/कसबा, नाथनगर, रुपौली, सुगौली, गायघाट, हायाघाट, बखरी और साहेबपुर कमाल/मटिहानी सीटों पर भी लोजपा (रामविलास) चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। साथ ही पार्टी ने तीन और सीटों की दावेदारी भी एनडीए के सामने रखी है।
इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि लोजपा (रामविलास) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी में है।