
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय ने शुक्रवार को प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 27 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल की सूची जारी की। इससे पहले गुरुवार को भी 25 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इस तरह दो दिनों में कुल 52 अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है।
इस बदलाव का असर राज्य के प्रमुख जिलों—लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी समेत कई कमिश्नरेट्स और जनपदों पर पड़ा है। सभी अधिकारियों को शीघ्र ही अपने-अपने नवीन कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
प्रमुख स्थानांतरण पर एक नज़र :
देवेन्द्र सिंह (प्रथम) – कानपुर देहात से पीटीएस सुलतानपुर
अमित कुमार पांडेय – कमिश्नरेट वाराणसी से पीटीएस जालौन
नईम खान मंसूरी – जीआरपी, झांसी से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
गणेश कुमार – संभल से आटीसी चुनार, मिरजापुर
सन्त प्रसाद उपाध्याय – मुजफ्फरनगर से कमिश्नरेट प्रयागराज
अवनीश कुमार गौतम – पीटीएस गोरखपुर
अभिषेक प्रताप अजेय – कुशीनगर से कन्नौज
राकेश प्रताप सिंह – स्टाफ ऑफिसर, एडीजी लखनऊ जोन से कुशीनगर
आशुतोष मिश्रा – अयोध्या से प्रतापगढ़
उदय प्रताप सिंह (प्रथम) – कमिश्नरेट प्रयागराज से 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज
अरुण कुमार राय (प्रथम) – फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ से साइबर क्राइम सेल गोंडा (झांसी)
सुरेन्द्र नाथ यादव – पीटीसी मुरादाबाद से स्टाफ ऑफिसर, एडीजी लखनऊ जोन
अमित चौरसिया – शाहजहांपुर से कमिश्नरेट कानपुर नगर
नरेश कुमार – भदोही से मंडलाधिकारी गाजियाबाद
अमित प्रताप सिंह – कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से एएनटीएफ लखनऊ
मनोज कुमार सिंह – कन्नौज से संभल
सिंह दीपशिक्षा अहिबरन – 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा
सोहराब आलम – 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर से जीआरपी झांसी
सौरभ कुमार वर्मा – गोंडा से कानपुर देहात
आदित्य कुमार गौतम – देवरिया से 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ
कर्ण सिंह यादव – पीटीएस सुलतानपुर से 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी
अम्बुजा त्रिवेदी – बांदा से अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ
अंकित कुमार (द्वितीय) – मुरादाबाद से सीआईडी मुख्यालय लखनऊ
गौरव कुमार त्रिपाठी – गोरखपुर से मुरादाबाद
अशोक कुमार सिंह (चतुर्थ) – मुख्यमंत्री सुरक्षा से मुरादाबाद
कमलेश कुमार – कन्नौज से अलीगढ़
अंकित कुमार (प्रथम) – सुरक्षा मुख्यालय से हरदोई के लिए स्थानांतरणाधीन से कमिश्नरेट लखनऊ
फेरबदल का उद्देश्य:
इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता को बेहतर बनाना, ज़िलों में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार करना है। यह कदम आगामी चुनावों, त्योहारों और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उठाया गया है।