बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी के मुस्लिम सांसद से कहा- ओये आतंकवादी चुप हो जा...इसे मैं बाहर देखूंगा', राजनाथ सिंह बोले...

img

“ओए आतंकवादी, उग्रवादी चुप हो जा। बीच में मत बोल, यह मुल्ला आतंकवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा।” यह हम नहीं बोल रहे हैं बल्कि दक्षिण दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी के अशोभनीय शब्द है। संसद का विशेष सत्र गुरुवार रात को खत्म हो गया है। लेकिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस से लेकर टीएमसी और आप ने इस बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही लोकसभा स्पीकर से रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की गई है।

विवाद बढ़ने पर लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है।रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। तभी बीएसपी सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए।

उन्होंने लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित शब्दों को लेकर विपक्ष के नेताओं ने कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। इन सबके बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने भाजपा सांसद की बातों को नहीं सुना लेकिन आसन से अपील की कि अगर टिप्पणी से विपक्षी सदस्य नाराज हैं तो इन शब्दों को कार्यवाही से हटा दिया जाए। इसके बाद राजनाथ सिंह ने सांसद के बयान पर माफी मांगी।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा, उन्होंने(रमेश बिधुड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरुआत को रमेश बधूड़ी से हुई है। यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद की जानी चाहिए।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी रमेश बिधूड़ी के आतंकवादी वाले बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे मुसलमानों के बारे में क्या सोचते हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने की मांग की है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है। ज्यादातर को इसमें गलत नहीं दिखता।

उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, इसने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं। आप सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा, मैं बिधूड़ी जी को इसके लिए दोषी नहीं मानता हूं क्योंकि इस तरीके की जुबान को शह कौन दे रहा है । मैं दुखी जरूर हूं लेकिन इस बात को लेकर के आश्चर्य नहीं हो रहा है । इस प्रकरण को ऐसे समझ सकते हैं कि एक सांसद अपने दूसरे सांसद को किस तरीके के शब्द का इस्तेमाल कर रहा है।

अब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उनको चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की भाषा वह दोबारा इस्तेमाल नहीं करें वरना उनके खिलफ सख्त एक्शन होगा। बता दें कि सांसद रमेश बिधूड़ी का राजनीतिक करियर कॉलेज के दिनों में शहीद भगत सिंह कॉलेज से ही शुरू हो गया था। शुरू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक्टिव सदस्य रहे। रमेश बिधूड़ी 2003 से लेकर 2008 तक दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे। वर्तमान समय में वह दिल्ली बीजेपी के महामंत्री पद पर भी आसीन हैं। दक्षिणी दिल्ली से सांसद बनने से पहले रमेश बिधूड़ी तीन बार तुगलगाबाद से विधायक भी रह चुके थे। पहली बार उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। वह आम आदमी पार्टी के राघव चड्डा और कांग्रेस के उम्मीदवार विजेंद्र कुमार (मुक्केबाज) को हराकर दोबारा संसद भवन पहुंचे थे।

Related News