Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा फैसला लेते हुए कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। शासन ने 46 अधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं, जिनमें तीन मंडलायुक्त और 10 जिलाधिकारी भी शामिल हैं।
एडीएम प्रशासन की जिम्मेदारी संभाल रहे गुलाब चंद्र को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत करते हुए महाराजगंज के सीडीओ का पद सौंपा गया है। उनके स्थान पर फिरोजाबाद की एडीएम न्यायिक संगीता देवी को एडीएम प्रशासन बनाया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव का स्थानांतरण कर उन्हें एडीएम सिटी अलीगढ़ नियुक्त किया गया है। वहीं, मुरादाबाद में तैनात पीसीएस अफसर विनय पांडेय अब सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। बागपत के एडीएम वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा को एमडीए सचिव बनाया गया है।
सरकार ने यह तबादले ऐसे समय में किए हैं जब प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। एमएलसी की शिक्षक और स्नातक सीटों के मतदाता सूची निर्माण कार्य के बीच इन तबादलों के लिए सरकार ने पहले चुनाव आयोग से अनुमति ली।
इस आदेश के तहत विंध्याचल, सहारनपुर और मेरठ मंडल के मंडलायुक्त बदले गए हैं, जबकि हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, कौशांबी, बलरामपुर, ललितपुर, श्रावस्ती और रामपुर के जिलाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
मतदाता सूची का एसआईआर अभियान 7 फरवरी तक चलेगा। अब से किसी भी फील्ड अधिकारी का स्थानांतरण चुनाव आयोग की अनुमति के बिना संभव नहीं होगा। फिलहाल 75 जिलों में से 10 जिलों के डीएम बदले जा चुके हैं। वहीं, महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश को विंध्याचल का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।




