img

Mayawati ने चुनावी सभा में कहा - BSP की सरकार बनी तो West UP बनेगा अलग State

img

मुजफ्फरनगर। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एलान किया कि हमारी सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य बनेगा। इसके साथ ही मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच भी स्थापित करने का वादा किया है। चुनाव में बीएसपी के घोषणा पत्र जारी नहीं करने के बारे में मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कहने में कम करने में ज्यादा विश्वास करती है, इसलिये हम किसी भी चुनाव में घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं।  

पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। इस दौरान मायावती ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा तंज़ कैसा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों में बीजेपी की सरकार है। इस सरकार में जांच एजेंसियों  का राजनीतिकरण हो रहा है।  चारो तरफ जातिवाद और सांप्रादायवाद फैला है। मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाटकबाजी, जुमलेबाजी और गांरटी जनता के काम की नहीं है।  

उल्लेखनीय है किउत्तर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व में चार बार सरकार बन चुकी है। अपनी सरकार की प्रसंशा करते हुए मायावती ने कहा कि  हमारी सरकार मे सांप्रादायिक दंगें नहीं हुए थे, जबकि सपा सरकार के दौरान समाज को बांटा गया। बीएसपी ने मुस्लिम सामाज और जाट समाज में भाईचारा बनाया था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मायावती ने आज पहली चुनावी रैली की है। इससे पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी ने बीएसपी की चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। बीएसपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अकेले ही मैदान में है। कांग्रेस और सपा ने बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने का प्रयास किया था, लेकिन मायावती ने अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया। 

Related News