
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग (ECI) ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। उन्होंने कहा कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा लेंगे।
#WATCH | Delhi | Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju says, "The date for the filing of nomination for the election of the Vice-President of India will be till 21st of August. The polling will be held on 9th September and counting will also be on the same day. In the… pic.twitter.com/EsXNkOGVdn
— ANI (@ANI) August 7, 2025
रिजिजू ने बताया कि इसी संदर्भ में आज संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।