img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए एसपी रामनयन सिंह ने मंगलवार की देर रात बड़ा कदम उठाया। इस दौरान 12 थानाध्यक्षों के कार्यभार में बदलाव किया गया और एक चौकी इंचार्ज समेत तीन अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया। खास बात यह है कि इस तबादला लिस्ट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले थानाध्यक्ष का नाम भी शामिल है।

एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि हुजूरपुर थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार मिश्र अब कैसरगंज कोतवाल होंगे। महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी को रानीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पयागपुर थानाध्यक्ष करूणाकर पांडेय को रिसिया थानाध्यक्ष, फखरपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय को पयागपुर थानाध्यक्ष और रानीपुर थानाध्यक्ष ब्रम्हा गोंड को फखरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह अब प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू होंगे। एएचटीयू प्रभारी चंद्रेश कुमार को प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई में तैनात किया गया है। वहीं, प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई प्रदीप कुमार सिंह को हुजूरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, दरगाह थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह को नानपारा कोतवाल, नानपारा कोतवाल रामाज्ञा सिंह को दरगाह थानाध्यक्ष और रामगांव थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय को विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। रिसिया थानाध्यक्ष मदन लाल अब रामगांव थानाध्यक्ष होंगे।

एसपी ने यह भी बताया कि खुटेहना चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय, हरदी थाने के एसआई सुधीर सिंह और जरवलरोड थाने के एसआई मुहम्मद सत्तार अंसारी को लाइन हाजिर किया गया है। इमीग्रेशन चेक पोस्ट रुपईडीहा पर तैनात एसआई गोपाल तिवारी को खुटेहना चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

इस बड़े तबादले से पुलिस विभाग में ताजगी और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।