img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : मेरठ शहर में लगातार बढ़ती गर्मी के साथ बिजली कटौती का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार शाम न्यू सूरज कुंड बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में शाम छह बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक बिजली कटौती जारी रही। इस कारण फूलबाग, दयाल बाग और सूरज कुंड के व्यापक इलाके में अंधेरा छा गया। भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा।

दिन में भी राहत नहीं, इंद्रा चौक रहा प्रभावित

दिन के समय भी बिजली संकट जारी रहा। इंद्रा चौक बिजली उपकेंद्र से तीन घंटे का शटडाउन लिया गया, जिसके चलते 33 केवी लाइन में फाल्ट होने से बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली की अनुपलब्धता के कारण स्थानीय लोगों को दोपहर की गर्मी में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

बिजली सुदृढ़ीकरण के नाम पर जनता परेशान

शहर में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के नाम पर बार-बार बिजली कटौती की जा रही है, जिससे आम लोगों में आक्रोश पनप रहा है। गर्मी के इस चरम मौसम में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है, वहीं घर के भीतर भी बिजली न होने से सामान्य जीवन बाधित हो रहा है।

आज भी रहेगी बिजली कटौती

मंगलवार को मेरठ के अब्दुल्लापुर इलाके में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और बच्चा पार्क उपकेंद्र से जुड़े गुरुद्वारा रोड इलाके में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में लोगों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

अधिशासी अभियंताओं की नई नियुक्ति

शहर में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने के लिए दो नए अधिशासी अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। वीके सिंह को 33 केवी लाइनों के रखरखाव का जिम्मा दिया गया है, जबकि रामयश यादव को नगरीय वितरण खंड वाणिज्य प्रथम क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है।