Prabhat Vaibhav,Digital Desk : बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के बीच कुछ शातिर जेबकतरे और टप्पेबाज भी सक्रिय हो गए हैं। बीते तीन दिनों में कई यात्रियों की जेब कटने और पर्स चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। इस बीच हरिद्वार निवासी एक महिला को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा गया, जिसने बाद में चोरी की बात स्वीकार की।
इस महिला की पहचान 'बेबी पत्नी राजेंद्र' के रूप में हुई है, जो हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह खुद को श्रद्धालु बताकर मंदिर क्षेत्र में भजन गाती थी और ‘नारायण-नारायण’ का जाप करते हुए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती थी। जब लोग भावुक होकर भक्ति में लीन हो जाते, तभी वह मौके का फायदा उठाकर उनकी जेब साफ कर देती थी।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई, जिसे सामान्य श्रद्धालु के वेश में भीड़ में भेजा गया। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिनमें महिला की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। आखिरकार उसे बदरीनाथ के बामणी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह बेरोजगार है और अकेले ही इस तरह की वारदातों को अंजाम देती थी। खासतौर पर तप्त कुंड और दर्शन की लाइनों में खड़े भक्तों को वह निशाना बनाती थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके पास से कुल 10 पर्स और ₹25,037 की नकदी बरामद हुई।
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले 6 मई को बदरीनाथ में ही 'पुष्पा गैंग' नामक एक गिरोह के 8 टप्पेबाजों को भी पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस अब बेबी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
_723589652_100x75.jpg)



