img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : वाराणसी के वरुणा जोन में अपराध और पुलिस की सांठगांठ पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन ने सीमा क्षेत्र के थानों और पुलिस चौकियों पर तैनात उन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है, जो पिछले दो सालों से एक ही जगह पर डटे हुए थे।

डीसीपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 83 पुलिसकर्मियों को इधर से हटाकर दूसरी जगह तैनात कर दिया गया है। इनमें 6 उप निरीक्षक, 32 हेड कांस्टेबल और 45 कांस्टेबल शामिल हैं। यह तबादले लालपुर-पांडेयपुर, शिवपुर, चोलापुर, रोहनिया और चौबेपुर जैसे इलाकों के थानों और चौकियों से किए गए हैं।

प्रशासन का मानना है कि लंबे समय तक एक ही जगह डटे रहने से स्थानीय स्तर पर पुलिस और अपराधियों के बीच अनचाहा रिश्ता बनने लगता है, जिससे कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है। साथ ही, सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी जैसे अपराध भी बढ़ जाते हैं। इन्हीं सबको देखते हुए यह अहम कदम उठाया गया है।

डीसीपी प्रमोद कुमार ने कहा, “कानून व्यवस्था को बेहतर करने और सीमावर्ती इलाकों में तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह फेरबदल जरूरी था।”