
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : ट्रांस हिंडन इलाके में अंधाधुंध बिजली कटौती से स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं। गांवों से लेकर शहर तक हर जगह बिजली आपूर्ति की समस्या चरम पर है। गर्मी के इस मौसम में दिन का चैन और रात की नींद लोगों से छिन गई है। लगातार हो रही बिजली कटौती से तंग आकर लोगों ने अब विरोध का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है।
डिफेंस कॉलोनी के लोगों का बिजलीघर पर हंगामा
बुधवार को गाजियाबाद की डिफेंस कॉलोनी के निवासियों ने बिजली आपूर्ति की बदहाली के विरोध में कोयल एन्क्लेव स्थित बिजलीघर का घेराव किया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शाम होते ही बिजली कटनी शुरू हो जाती है, जो पूरी रात चलती रहती है। रात में कई बार लो-वोल्टेज की समस्या भी आती है, जिससे कूलर-पंखे ठीक से नहीं चल पाते। इस वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही।
अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप
बिजली कटौती की शिकायतों के दौरान अधिकारी और कर्मचारी उचित व्यवहार नहीं करते। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अधिकारी उपभोक्ताओं पर ही आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लोगों ने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
करहैड़ा में पांच दिनों से बिजली संकट
करहैड़ा क्षेत्र में बीते कई दिनों से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इलाके का ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद इसे बदला तो गया, लेकिन अब भी करीब 200 से अधिक घरों को बिजली नहीं मिल रही है। बिजली निगम के अधिकारियों का दावा है कि उनकी तरफ से बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई है, जबकि स्थानीय लोग इससे इंकार कर रहे हैं।
ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज से बढ़ रही परेशानी
वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, कौशांबी, कड़कड़ मॉडल, डेल्टा कॉलोनी और डीएलएफ जैसे इलाकों में बिजली कटौती के अलावा ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या भी लगातार बनी हुई है। लो-वोल्टेज की वजह से लोग बिजली के उपकरण सही से नहीं चला पा रहे, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय निवासी राम बहादुर का कहना है कि बिजली कटौती का स्थायी समाधान होना जरूरी है, अन्यथा समस्या और गंभीर हो सकती है।
मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन
विद्युत निगम जोन-2 के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर बिजली की सप्लाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास जारी हैं, और यदि कोई अधिकारी गलत व्यवहार करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।