
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : करवाचौथ का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। महिलाएं अपने व्रत की तैयारी में जुट गई हैं और यही वजह है कि पांडेयहाता, गोलघर, अलीनगर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर और असुरन चौक जैसे इलाकों में दुकानों पर खरीदारी का माहौल है। पूजा सामग्री, साड़ियां, श्रृंगार की चीजें और सजावटी आइटम्स की बिक्री जोरों पर है।
पांडेयहाता की दुकानों पर रविवार को पूजा थालियों, चलनी, कलश, दीपदान और सिंदूर डिब्बियों की रंग-बिरंगी सजावट देखने को मिली। थाली सेट की कीमतें 150 रुपये से 800 रुपये तक हैं। साथ ही, मेहंदी, चूड़ी, बिंदी और श्रृंगार किट की भी खरीदारी तेजी से हो रही है।
थोक व्यापारी आकाश ने बताया कि करवाचौथ के लिए तैयार पूरे सेट उपलब्ध हैं, जिनमें लोटा, चलनी, सजावटी थाली, चुनरी, पूजापाठ की पुस्तक और कैलेंडर शामिल हैं। शिव-पार्वती की व्रत कथा वाली पुस्तक की भी काफी मांग है। वहीं, व्यापारी विजय कुमार ने बताया कि पूजा थाली किट की कीमतें 200 रुपये से शुरू हो रही हैं।
बाजार में सिर्फ पूजा की सामग्री ही नहीं, बल्कि पारंपरिक लाल साड़ियों से लेकर डिजाइनर साड़ियों की नई खेप ने भी महिलाओं को आकर्षित किया है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार सिल्क, बनारसी और जॉर्जेट साड़ियों की मांग सबसे अधिक है। कुछ दुकानों पर ग्राहकों को लुभाने के लिए 20 से 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट भी दी जा रही है।
गोलघर के रेडीमेड कपड़े विक्रेता अभिषेक जायसवाल ने बताया कि अलग-अलग ऑफर्स चल रहे हैं। अनुराग जायसवाल ने कहा कि रेशम डिजाइन वाली करवाचौथ साड़ियों का स्टॉक खासतौर पर बाजार में रखा गया था, जो पूरी तरह बिक गया। मसलीन सिल्क साड़ियों की भी खूब डिमांड रही।
शहर के ब्यूटी पार्लर और मेहंदी आर्टिस्ट से भी महिलाएं लगातार संपर्क कर रही हैं। मोहद्दीपुर की ब्यूटी पार्लर संचालक रंजू सिंह के अनुसार अब तक छह से अधिक महिलाओं ने करवाचौथ की तैयारियों के लिए समय बुक कराया है।