img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : रूहेलखंड की राजनीति में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने साफ कर दिया है कि आगामी पंचायत चुनाव में वह अकेले ही मैदान में उतरेगी। रविवार को होटल हॉलीडे रीजेंसी में आयोजित बैठक में रूहेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। बैठक में संचालन समिति के प्रदेश संयोजक और पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने पार्टी की चुनावी रणनीति पेश की।

डॉ. उज्ज्वल ने बताया कि रालोद की खास नजर बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल के जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर है। उनका कहना था कि पंचायत चुनाव पार्टी के लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि इसके बाद ही 2027 के विधानसभा चुनाव की राह तय होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जिला पंचायत में रालोद के सदस्य सबसे ज्यादा होंगे, तो अध्यक्ष पद अपने आप पार्टी के पास ही जाएगा।

बैठक में संचालन समिति के सदस्य विकास कादियान, मोहम्मद ज़ैद, रोहित प्रताप, हवलदार यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चौधरी, सरजीत सिंह, जफर, मनोज चौधरी (जिलाध्यक्ष मुरादाबाद), मतलूब एडवोकेट, शाहिद, केसर अब्बास, जितेंद्र यादव, नरेन्द्र आचार्य, सचिन चौधरी, अजीत सिंह एडवोकेट (प्रदेश सचिव), लवकुश फौजी, युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुज चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की मंडल प्रभारी दीप माला सहित बरेली और मुरादाबाद मंडल के सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और प्रकोष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

रालोद की यह रणनीति साफ संदेश देती है कि पार्टी पंचायत स्तर से ही मजबूत पकड़ बनाने में विश्वास रखती है और अकेले दम पर चुनावी मुकाबला लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है।