
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया, करछना रेलवे स्टेशन परिसर "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय नागरिक उत्साह और गर्व के साथ तालियां बजाते हुए इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। समारोह की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित थी, जिसने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से माहौल को जीवंत बना दिया।
9.8 करोड़ रुपये से आधुनिक हुआ करछना स्टेशन
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करछना स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए कुल 9.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। यह स्टेशन भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्र गति वाली रेल सेवा के लिए तैयार होगा, जिससे क्षेत्र में रेल यातायात की सुविधा और तेज़ी से बढ़ेगी।
स्टेशन पर 3 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, अत्याधुनिक स्टेशन भवन, आरामदायक यात्री प्रतीक्षालय और विशाल सर्कुलेटिंग एरिया बनाया गया है। ये सुविधाएं यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधाजनक बनाएंगी।
रेलवे के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में भारी निवेश
उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे आधारभूत संरचना के लिए 94,564 करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य को रिकॉर्ड 19,858 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे 157 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा आज लोकार्पित 103 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन शामिल हैं, जिसमें करछना और गोविंदपुरी प्रमुख हैं। उत्तर मध्य रेलवे के नौ स्टेशन भी इस महत्वाकांक्षी योजना में सम्मिलित हैं।
यात्री सुविधा और क्षेत्रीय विकास
अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे स्टेशनों को यात्री केंद्रित बनाकर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यह पहल रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी योगदान देगी।