सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा भाजपा सरकार की नीतियां जन-विरोधी

img

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के उद्यमियों ने भेंट की। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों की संगठित संस्था इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की ओर से ज्ञापन सौंपा। आईआईए प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव का अभिनंदन किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के प्रतिनिधिमण्डल में बृजेश कुमार यादव अध्यक्ष, मोहम्मद सुहेल एवं आशीष यादव उपाध्यक्ष, गुलाब पाण्डेय महासचिव, शत्रुघ्न मौर्य कोषाध्यक्ष एवं अरविन्द मौर्य सचिव शामिल रहे।

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी की औद्योगिक इकाइयां बिना सरकारी सहयोग के पूरी क्षमता से नहीं चल सकती है। प्रदेश में 9 हजार से अधिक इकाइयां है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आगे छोटी मध्यम इकाइयों को तमाम चुनौतियों से जूझना पड़ता है। चीन ने हमारे बाजार पर कब्जा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। भाजपा की नीतियों से पूंजी घराने ही फायदा पाते हैं। बड़े उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया लेकिन किसानों और गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया गया। छोटी व मध्यम इकाइयों को अगर मदद दी जाती तो 90 प्रतिशत से ज्यादा रोजगार सृजित हो जाता। किसान और व्यापारी के सहयोग से ही बेरोजगारी का समाधान हो सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार बेलगाम है। विकास अवरुद्ध है। समाजवादी सरकार में विद्युत व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ था। विद्युत उत्पादन की इकाइयां स्थापित की गई थी, जबकि भाजपा सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया गया है और बिजली का बिल दोगुना से ज्यादा कर दिया गया है। भाजपा की नीति और नियत दोनों से वर्तमान समस्याओं का हल नहीं हो सकता है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सशक्त राष्ट्र का रास्ता प्रगति और विकास से बनता है। पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का शोर तो बहुत है क्या उसके लिए अपेक्षित नीतियां बनायी गई है। उत्तर प्रदेश में भी एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का दावा तो बहुत किया जा रहा है, जबकि इसके लिए कोई रोडमैप नहीं दिख रहा है। भाजपा के झूठे वादों और पूंजीपरस्त नीतियों से देश को बचाना है। इलेक्टोरल बांड के जरिए भाजपा ने वसूली की है। लोकसभा चुनाव में व्यापारी और उद्यमी अपनी पूरी ताकत समाजवादी पार्टी पीडीए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में मदद करेंगे।

जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडी) जौनपुर की समस्याओं पर सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इसकी स्थापना नोएडा के साथ हुई थी। नोएडा में जमीनों को फ्रीहोल्ड कर दिया गया, उसी तर्ज पर सीडा की जमीनों को भी फ्रीहोल्ड किया जाए। उद्योग चलाने के लिए 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की जाए तथा खंडों में औद्योगिक इकायों को सस्ती दर पर जमीन दी जाए। ज्ञापन में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सीएचसी केन्द्र में ट्रामा सेंटर स्थापित करने, सीडा विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण करने तथा औद्योगिक क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाने की मांग की गई है।
 

Related News