Prabhat Vaibhav,Digital Desk : दिल्ली धमाके की जांच अब अयोध्या तक पहुँच गई है। एटीएस की एक टीम दो दिन पहले रामनगरी स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज पहुँची और यहाँ पढ़ रहे एक कश्मीरी छात्र से जुड़ी जानकारी जुटाई।
यह वही छात्र है जिस पर कुछ समय पहले कॉलेज की छात्राओं और महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। मामले की जांच कॉलेज की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने की थी। पहली गलती मानते हुए छात्र से शपथ पत्र लिया गया था और उसे कुछ क्षेत्रों में जाने से रोक भी लगा दी गई थी।
कॉलेज के प्राचार्य सत्यजीत वर्मा ने पुष्टि की है कि एटीएस कॉलेज पहुँची थी और उन्होंने छात्र से संबंधित कुछ जरूरी दस्तावेज व जानकारी ली है। बताया गया कि जयंतिपोरा (कश्मीर) का रहने वाला यह छात्र 1 जनवरी से बायोकेमेस्ट्री विभाग में अध्ययन कर रहा है।
एटीएस किस वजह से उसके ब्योरे की जांच कर रही है, इस पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन दिल्ली धमाके की जांच का दायरा बढ़ने के बाद कई तकनीकी व संदिग्ध कड़ियों का मिलान किया जा रहा है।




