Prabhat Vaibhav,Digital Desk : समस्तीपुर में आयोजित समृद्धि यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विकास को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा और प्रगति यात्रा के दौरान जनता से किए गए सभी वादों को वर्ष 2026 तक हर हाल में पूरा किया जाएगा। सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं पर काम चल रहा है और उनकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है।
बीस साल में बदली बिहार की तस्वीर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दो दशक पहले बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं थी। गांवों में बिजली, सड़क, पानी, पंचायत भवन और हाई स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में व्यवस्था बदली और आज विकास गांव-गांव तक पहुंच चुका है।
घर-घर बिजली पहुंचाने पर दिया जोर
सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए घर-घर बिजली पहुंचाई। महिलाओं की मांग पर मुफ्त बिजली योजना लाई गई। उन्होंने बताया कि एक समय जहां बिहार में केवल 17 लाख बिजली उपभोक्ता थे, आज यह संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है और बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आ रहा है।
रोजगार और स्वरोजगार पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के दौरान रोजगार सबसे अहम मुद्दा रहा। उपमुख्यमंत्री के अनुसार 1.56 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सहायता राशि दी गई है। कई महिलाएं बकरी पालन, सिलाई, दुकान जैसे कार्य कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। आगे भी स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
शिक्षा और पंचायत ढांचे को मिलेगी मजबूती
सरकार की योजना पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की है। जिन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं हैं, वहां अगले दो वर्षों के भीतर कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है। गांवों में बिजली, पानी और सड़क की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उद्योग और फोरलेन कनेक्टिविटी से बदलेगा समस्तीपुर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकार का पूरा ध्यान रोजगार सृजन पर रहेगा। उद्योग लगाने के लिए एक रुपये में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पर विशेष सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर आधारित उद्योग लगाए जाएंगे और इसका जंक्शन समस्तीपुर को बनाया गया है। समस्तीपुर से सभी फोरलेन जुड़ेंगे, जिससे विकास की रफ्तार और तेज होगी।
मजदूरी के लिए पलायन खत्म करने का लक्ष्य
सम्राट चौधरी ने कहा कि अच्छे रोजगार के लिए बाहर जाना गलत नहीं है, लेकिन मजदूरी के लिए पलायन की मजबूरी को खत्म किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में प्रदेश में ही पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। अंत में उन्होंने 10 में से 8 सीटों पर समर्थन देने के लिए कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताया।




