
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर फिर चर्चा गर्म हो गई है। आयोग की पहली पूर्णकालिक अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने अपने एक साल के कार्यकाल में वर्ष 2022 की पीजीटी (प्रवक्ता संवर्ग) और टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) भर्ती के लिए चार बार तारीखें घोषित कीं, लेकिन परीक्षा कराना संभव नहीं हो सका।
जब प्रो. कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दिया, तो कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित ने बैठक कर 15 और 16 अक्टूबर को प्रस्तावित पीजीटी परीक्षा स्थगित कर दी। अब आयोग को नया पूर्णकालिक अध्यक्ष नवंबर में मिलने की उम्मीद है। ऐसे में नए अध्यक्ष के आने तक पुरानी तैयारी पर 18 और 19 दिसंबर को परीक्षा कराना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
टीजीटी भर्ती की बात करें तो जनवरी 2022 में जारी 15 विषयों के विज्ञापन के लिए कुल 8.68 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीजीटी की तरह टीजीटी के लिए भी चार बार तारीखें घोषित की गईं, लेकिन परीक्षा अब तक नहीं हो सकी। पांचवीं प्रस्तावित तारीख 18 और 19 दिसंबर है। यह तिथि प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय की गई थी।
हालांकि अब आयोग में हालात बदल चुके हैं और नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने अध्यक्ष द्वारा तय की गई तैयारी पर नए अध्यक्ष परीक्षा कराए जाने का निर्णय तुरंत नहीं ले सकते। ऐसे में टीजीटी की परीक्षा भी स्थगित हो सकती है। नए अध्यक्ष के चयन के बाद ही दोनों परीक्षाओं की रूपरेखा तय करके नई तिथि घोषित की जा सकती है।