
Prabhat Vaibhav,Digital Desk : भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत दी है। अब यदि ट्रेन में सीटें खाली हों, तो यात्री प्रस्थान से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे। यह नई व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिससे आखिरी समय में यात्रा तय करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
पहले प्रीमियम ट्रेनों की टिकट बुकिंग एक तय समय सीमा से पहले बंद हो जाती थी, जिससे अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत होती थी। लेकिन अब इस बदलाव से गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी संबंधित रूट्स के यात्री फायदा उठा सकेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वंदे भारत ट्रेनों में आठ से 16 कोच तक की व्यवस्था है और कई बार लोगों को अचानक यात्रा करनी पड़ती है, ऐसे में यह सुविधा राहत देगी।
कैसे करें बुकिंग:
यात्री यात्रा से 15 मिनट पहले तक आईआरसीटीसी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या स्टेशन टिकट काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग में ट्रेन नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा की तारीख दर्ज करनी होगी। ‘करंट बुकिंग’ या ‘नॉर्मल बुकिंग’ विकल्प में सीट उपलब्ध होने पर तुरंत टिकट जारी हो जाएगा।