img

उत्तर प्रदेश : बुलडोजर नीति गलत, घर बड़ी मुश्किल से बनता है - बृजभूषण शरण सिंह

img

लखनऊ। लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं और जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इस बीच कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक सभा में परोक्ष रूप से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी की बुलडोजर नीति का विरोध करते हुए कहा कि वो बुलडोज़र नीति के सख्त विरोधी हैं। घर बड़ी मुश्किल से बनता है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कैसरगंज में अपने बेटे और बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के समर्थन मोहम्मदपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी मैंने सार्वजनिक मंच से बोला था बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं। घर बड़ी मुश्किल से मिलता है। मैं आपके दुख और दर्द को समझता है। सही बात कहने की नाराजगी मैं झेल रहा हूं। लेकिन मैं गलत का विरोध करता रहूंगा।   बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा अगर सच्चाइयों के गीत गाना बगावत है तो मैं भी एक बागी हूं और मेरा मजहब बगावत है।

विपक्षी पार्टियां सीएम योगी की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाती रही हैं। अब बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी खुलकर इसका विरोध किया है। बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान के बाद कयासों को दौर शुरू हो गया है। बताते चलें कि विगत दिनों उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके नेता है, वहीं सीएम योगी के सवाल पर उन्होंने बात को घुमा दिया था। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह सीएम योगी को अपना नेता नहीं मानते हैं।

उल्लेखनीय है कि विवादों के चलते बीजेपी ने इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। बृजभूषण करण भूषण सिंह के समर्थन में सघन प्रचार कर रहे हैं। हालांकि वो ख़ुद इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े थे, लेकिन महिला पहलवानों के आरोपों के बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। 

Related News