 
                                                
                                                Prabhat Vaibhav,Digital Desk : नैनीताल जिले के ओखलकांडा गांव में बीते चार जून को जितेंद्र सिंह बोरा नामक युवक की रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना खनस्यूं पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इस संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई सामने लाने की मांग करते हुए थाना प्रभारी को आईजी कुमाऊं के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरीश पनेरू भी ग्रामीणों के साथ शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। थानाध्यक्ष विजय पाल ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और मामले की जांच तेजी से पूरी करने का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शन में नारायण सिंह, खीम सिंह बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, करन बोरा, टीकम खानवल, भारत खानवल, पान सिंह शेरकर, जीवन बोरा, दिनेश बोरा, गजेंद्र सिंह बोरा, दीपक दुर्गपाल, प्रकाश मटियाली, केसर आर्य, कमल बोरा, रोहित थूवाल, मोहन पलाड़िया, कमल पोखरिया और सतीश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं आईजी रिद्धिम अग्रवाल से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह बोरा का शव 14 दिन पहले उनके घर से कुछ दूरी पर मिला था और अब तक मौत के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विधायक ने आईजी से शीघ्र जांच पूरी कर सच्चाई सामने लाने और न्याय दिलाने की मांग की।
 
                     
                      
                                         
                                 
                                    _1467399024_100x75.jpg)

_1980750636_100x75.jpg)


