Prabhat Vaibhav,Digital Desk : शीतलहर के प्रभाव के समाप्त होने के बाद मेरठ और आसपास के इलाकों में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली। सोमवार को मौसम ने खिला हुआ सूरज दिखाया और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह नौ दिसंबर 2025 के बाद का सबसे अधिक तापमान है और सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक रहा।
सुबह का मौसम और न्यूनतम तापमान
सुबह का मौसम साफ रहा और कोहरे का कोई असर नहीं दिखा। न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिम विक्षोभ की वजह से ठंडी हवा पर नियंत्रण बना रहा।
23 जनवरी के बाद कोल्ड-डे की चेतावनी
तापमान में यह वृद्धि 23 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद मेरठ समेत एनसीआर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दिन और रात का तापमान फिर से घटेगा और यह 16 डिग्री सेल्सियस से कम तक पहुंच सकता है। इससे मौसम में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है।
कृषि के लिए बरसात मुफीद
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डॉ. यूपी शाही ने बताया कि इस समय की बारिश कृषि के लिए लाभकारी साबित होगी और फसलों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगी।




