img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के कापसाड़ क्षेत्र में एक घटनात्मक अपराध ने कानून‑व्यवस्था को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है। इस मामले में एक महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण की शिकायत सामने आई है, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर ध्यान देकर त्वरित कार्रवाई की बात कही है। प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह मामला पूरी तरह से नियम और कानून के तहत निपटाया जायेगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। 

मंत्री धर्मपाल सिंह ने माना कि अपराधियों की कोई जाति या पहचान नहीं होती, और जो भी आरोपी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ निष्पक्ष तरीके से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच‑टीमों को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है ताकि घटना की पूरी अनुसन्धान प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की जा सके। 

इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस मुद्दे को कानून‑व्यवस्था की असफलता बताया है और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक सरकार सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर असरदार कदम नहीं उठा रही है।