img

BJP के जाने माने विधायक शुभेंदु अधिकारी के शांतिकुंज स्थित आवास के पास शनिवार दोपहर सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने विशाल जनसभा की है। यहां शुभेंदु पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने उन पर बहुत विश्वास किया और उन्होंने सारे भरोसे को तोड़ते हुए बीजेपी का पैर पकड़ लिया।

Abhishek TMC

शुभेंदु परिवार के आवास से 100 मीटर के भीतर जनसभा करने को लेकर शुभेंदु की तरफ से उच्च न्यायालय में याचिका लगाए जाने पर भी शुभेंदु नेता के साथ उन्होंने कहा कि अगली मर्तबा बीस मीटर के दायरे में जनसभा करूंगा। यहां सभास्थल पर जाते वक्त अभिषेक बनर्जी अपनी गाड़ी से उतर गए थे और आस-पास के लोगों से भेंट की थी। अभिषेक के मंच पर राज्य के पूर्व मंत्री सोमेन महापात्र आदि मौजूद थे।

कोर्ट के मुताबिक शुभेंदु की सभा में साउंड की क्वांटिटी भी मापी गई क्योंकि अदालत ने आदेश दिया था कि ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा शुभेंदु के घर के सपीम बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती थी।

भतीजे अभिषेक ने कहा कि BJP ममता बनर्जी से डरती है। शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो सवेरे शाम मेरा नाम जपते हैं मगर मेरा नाम लेने से डरते हैं। प्रदेश की जनता उन्हें एक बार सबक सिखा चुकी है। पंचायत चुनाव में भी सिखाएगी और लोकसभा इलेक्शन में भी सिखाएगी।