ACS Unemployed Union Meetup : उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव से की मुलाकात

img

देहरादून, 18 अगस्त। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

अपर मुख्य सचिव ने बेरोजगार संघ से जुड़े सभी युवाओं को आश्वासन दिया किया कि राज्य सरकार एवं प्रशासन उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवाओं पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर जल्द ही विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी को आख्या के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

मौके पर अपर सचिव कार्मिक अतर सिंह,उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, राम कंडवाल, सुरेश सिंह और नितिन दत्त उपस्थित थे।
 

Related News