उत्तराखंड। दिवाली के त्योहार पर फोड़े गए पटाखे आदि से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और हरिद्वार की आबोहवा काफी जहरीली हो गयी है। देहरादून और हरिद्वार में एयर क्वालिटी इंडेक्स पर वायु प्रदूषण 300 के आंकड़े को पार कर गया है। ये वायु प्रदूषण मनुष्य की सेहत के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है।
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी हुए आकड़ों के मुताबिक देहरादून और हरिद्वार में पिछले 1 हफ्ते के मुकाबले वायु प्रदूषण में डेढ़ सौ फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि पर्वतीय जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी हद तक ठीक है वहीं राजधानी देहरादून और हरिद्वार में पटाखों के कारण हवा जहरीली हो गयी है।
बता दें कि 4 और 5 नवंबर की रात देहरादून में जमकर पटाखे फोड़े गए जिसने पहाड़ों की शांत वादियों में जहर घोलने का काम किया। फिलहाल, स्थिति सामान्य बताई जा रही है लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स पर आए वायु प्रदूषण के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।