
नैनीताल। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में जहां पौष माह के पहले रविवार से ही होली गायन परंपरागत तौर पर प्रारंभ हो गया था, वहीं होली के बाद भी अब भी होली के समापन की होलियां गायी जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में नैनी महिला जागृति संस्था के तत्वावधान में होली गायन किया गया।
तारा पांडे, मंजू रौतेला, सुमन साह, मुन्नी भट्ट, चंचला बिष्ट ने आयोजन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और दीपा जोशी, तारा पांडे व भगवती तिवाड़ी को होल्यार के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरिता अधिकारी, मंजू डालाकोटी, जानकी बिष्ट, विमला तिवाड़ी, ममता बिष्ट, भगवती शर्मा, चंद्रा पंत, रश्मि जोशी, राधा राणा, गीता नैनवाल, भगवती बिष्ट, अर्शी चंदोला, पूजा आर्या, हंसी, माधवी दरम्वाल व जीवंती आदि ने ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही, हो मुबारक मंजरी फूलों भरी, कन्हैया होली खेलें आज बृज नगरी में, डाना काना फूलों बुरांश आदि होलियों का गायन किया।