अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की कजिन अलाना पांडे (Alana Pandey) पिछले दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं। वॉटर बेबी अलाना पांडे ने अब अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ बेहद ही रोमांटिक और बोल्ड वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो को देख कर फैंस का मुंह खुला का खुला रह गया। पानी में अटखेलियां करती अलाना किसी जलपरी सरीखी लग रहीं थीं।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर इस वीडियो में अलाना पांडे (Alana Pandey) अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के साथ काफी बोल्ड रोमांस करती नजर आ रहीं हैं। फैंस दोनों की इस रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। ये कपल कभी पूल में तो भी समंदर में तो कभी रेत पर एक दूसरे की बाहों में दिख रहा हैं। वीडियो में अलाना ने अपने मैन के साथ दो सालों को सफर दिखाया है। (Ananya Pandey)
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें आइवर गर्लफ्रेंड अलाना को शादी के लिए प्रपोज करते नजर आए थे। उन्होंने इस पल को खास बनाने के लिए इसे बड़े लेवर पर शूट करवाया था। एक खूबसूरत बीच पर उन्होंने मैरी मी लिखकर अलाना को डायमंड रिंग पहनाई थी। खुद अलाना पांडे (Alana Pandey) ने इस प्रपोजल को सपने के सच होने जैसा बताया था। (Ananya Pandey)
महाकाल की शाही सवारी में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, आस्था का दिखाई दिया विराट रूप
वीडियो कांफ्रेंस में सीएम शिवराज ने नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने का दिया निर्देश
Ind vs NZ Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ, भारत के हाथ से फिसली जीत
Taliban की दहशत: सिंगर ने कहा-कभी ना भूलने वाली उन रातों के बाद काबुल…
छोटी स्कर्ट – बिकिनी टॉप में हिलाई कमरिया ‘Taarak Mehta…’फेम Disha Vakani ने …