Banda News Today : छिमौली इलेवन ने जीता टूर्नामेंट फाइनल का मुकाबला,जानिए

img

मामला गोयरा मुंगली का है जहां पर *गोयरा मुंगली क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का फाइनल मुकाबला बुधवार को मौदहा व छिमौली की टीम के बीच खेला गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राहुल भैया बगिया वाले व प्रमोद गौतम, रामू अजुबा ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मैच मुकाबले का फीता काट कर शुभारंभ किया।टांस मौदहा वरियर्स ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाये   रोहित अरोड़ा 44, व सानू 56 रन का योगदान दिया।

जवाब में उतरी छितौनी इलेवन की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में ही 2 विकेट से मैच फाइनल मुकाबला जीत लिया सबसे ज्यादा श्रेयांस ने 21 गेंदों में 14 छक्के लगाए लगाकर 92 रनों की शानदार पारी खेली वहीं 3 छक्के लगाकर हैट्रिक भी लगाई जिसमें मुख्य अतिथि राहुल भैया ने 21000 रूपए नगद पुरस्कार दिया,मैन ऑफ द मैच व मैंन आफ द सीरीज भी श्रेयांस बने।
मुख्य अतिथि राहुल भैया बगिया वाले ने विजेता टीम छिमौली को 35000 हजार रुपए व ट्राफी और उपविजेता रही मौदहा वरियर्स टीम को भी 15000 रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया है।

इस कार्यक्रम टूर्नामेंट मैच में  अंपायरिंग - खुदरत, शब्बीर ,
कॉमेंटेटर-समीर खान , राकेश,
स्कोरिंग-सद्दाम 
मुख्य अतिथि राहुल भैया बगिया वाले,  प्रमोद गौतम, रामू अजुबा, विश्वनाथ, गौतम, मनोज,
इस कार्यक्रम के संचालक शेरा खान व गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Related News