img

हो जाएं सावधान, SBI ने जारी किया अलर्ट, आपकी एक गलती पड़ सकती है भारी

img

कारोबार डेस्क. देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में एकाउंट है तो सावधान हो जाइये। बैंक ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है।

बैंकिंग सेक्टर से जुड़े सारे काम ऑनलाइन किए जाने की वजह से डिजिटल फ्राड काफी बढ़ गया है। इसी की देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को फेक कस्टमर केयर नंबर को लेकर सतर्क किया गया है।

SBI ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बैंक ने ग्राहकों फेक कस्टमर नंबर को लेकर सावधान किया है। वीडियो में एक व्यक्ति फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर फोन पर गलती से फोन कर देता है। जिसमें वह कार लोन के विषय में जानकारी मांगता है। दूसरी तरफ से अकाउंट डिटेल्स पूछे जाते हैं। जब कस्टमर अकाउंट डिटेल्स बता देता है तब जवाब आता है कि आपका अकाउंट बंद है। अपना डेबिट कार्ड नंबर साझा करिए और इसी तरह धोखे में सारी जानकारी लेकर अकाउंट में सेंध लगाई जाती है। बैंक की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऐसी जानकारी किसी से साझा ना करें साथ ही बैंक ने अपने कस्टमर केयर का नंबर भी जारी किया है।

बैंक ने ट्विटर पर अपनी जानकारी देते हुए कस्टमर केयर का नंबर साझा किया है। आप किसी भी नंबर 1800112211, 18004253800, 08026599990 पर काल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img