स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी (ICC) ने 12 बड़े टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। भारत 2026 में श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की मेजबानी करने वाली है। इसके अलावा 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की मेजबानी करेगी।
वहीं, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इसके अलावा भारत को 2031 में बांग्लादेश के साथ 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का भी मौका आईसीसी (ICC) ने दिया है। वहीं। 2029 में होने वाला चैंपिययंस ट्रॉफी भी भारत में होगा। (T20 World Cup 2026)
2024 टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup)- वेस्टइंडीज और यूएसए
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026)- भारत और श्रीलंका
2027 ODI WC- साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup)- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup)- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 ODI WC- भारत और बांग्लादेश (T20 World Cup 2026)
Hari Har Baikuntha Chaturdashi आज, जानें क्या है इस चतुर्दशी महत्व
सिख श्रद्धालुओं का मिला तोहफा, खुल गया करतारपुर कॉरिडोर, कैप्टन ने की मोदी की तारीफ
Purvanchal Expressway का हुआ शुभारंभ, इन 3 एक्सप्रेस-वे पर भी काम कर है योगी सरकार